जगदलपुर. 16 नवम्बर . पूर्व विधायक जगदलपुर व एआईसीसी पर्यवेक्षक बस्तर जिला रेखचंद जैन ने बीजापुर में कांग्रेसजनों की बैठक ली. उन्होंने कांग्रेसजनों से मतदाता सूचियों को लेकर चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों का पालन करने कहा. इस दौरान उनके साथ बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू सिंह राठौर, ब्लाकों के कांग्रेस पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेसजन नीना रावतिया, शंकर कुड़ियाम, कमलेश कारम, बसंत ताती, प्रवीण डोंगरे, लछु मौर्य, सोनू पोताम, पुरुषोत्तम खत्री समेत हेमू उपाध्याय, परमजीत सिंह जसवाल आदि मौजूद रहे.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनिरीक्षण में समन्वय बनाने की अपील