जनजाति गौरव दिवस पर 155 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जगदलपुर/ धरती आभा बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 155 मरीज देखे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के नेतृत्व में शिविर प्रभारी डॉक्टर एस. एस. टेकाम सीपीएम पी. डी. बस्तियां की उपस्थिति में डॉक्टर रोहित कश्यप एम ओ, आर एम ए धर्मेंद्र देवांगन, विकास दास, मैदानी सुपरवाइजर नरेश मरकाम दिनेश पराते और प्रशांत श्रीवास्तव के साथ सुंदर मरकाम अपनी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ पूरे समय तक ड्यूटी पर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़िए गिरते शैक्षणिक स्तर के बीच शताब्दी के जश्न की तैयारी

 

मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि शिविर में 108 लोगों का बीपी की जांच की गई 80 लोगों के शुगर की जांच की गई 10 लोगों के सिकलिन की जांच की गई चमड़ी के20 रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा दी गई एच बी की जांच पांच लोगों की गई और जनरल मरीज 135 देखे गए। शिविर में विशेष उपलब्धि यह रही की शिविर में छह आयुष्मान कार्ड और तीन वय वंदन कार्ड का भी निर्माण किया गया । जिसमें जिला नोडल आयुष्मान कार्ड पृथ्वी साहू और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *