अब लड़कियां भी लड़कों के स्कूल में पढ़ सकतीं हैं : जिला शिक्षा अधिकारी
जगदलपुर /बस्तर हाई स्कूल के शताब्दि समारोह में 3000 से ज्यादा पूर्व छात्र जमा हो रहें है। यह जानकारी प्रेस को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी दे दी । शनिवार को मीडिया को कार्यक्रम की जानाकरी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बताया कि तीन दिनों का कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होगें । जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल बस्तर जिला पत्रकार संघ में प्रकारों के सवालों का जवाब दे रहें थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत स्कूल-मैदान को पुनः स्कूल को लौटाने की बात जिला कलेक्टर से हुई है और जिला कलेक्टर उस जमीन को स्कूल प्रबंधन को लौटाने की बात पर सहमत हुए है। दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार किया कि स्कूल बढ़ने से बच्चों की संख्या में गिरावट आई तो कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि लड़कों के स्कूल में लड़कियों को भी दाखिला दिया जाए । इसी फैसले के तहत जल्द ही नवीन कन्या क्रमांक 2 में लड़के भी पढ़ सकेगें । इस मौके पर जगतु महारा विद्यालय के प्राचार्य बी एस राम कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य निरंजन दास, राकेश सोनी और अध्यक्ष राकेश तिवारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़िए! बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी समारोह में होंगे देश-विदेश से पूर्व विद्यार्थी
इतिहास के जानकार और वरिष्ठ छात्र बताते हैं कि बस्तर हाई स्कूल की शुरूआत वर्तमान एमएल बी स्कूल से हुई थी । मगर प्राचार्य रामकुमार कहते हैं कि इसके आधिकारिक प्रमाण मौजूद नहीं है अतः पूरा आयोजन जगतु महारा विद्यालय के प्रांगण में ही हो रहा है। उन्होने कहा कि हरेन्द्र नाथ संस्थापक प्राचार्य आयोजन में शामिल होगें। इस मौके पर प्रचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्रकारों को आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।