कलेक्टर की पहल पर 20 नवंबर से लगेगा विशेष शिविर
जगदलपुर, 14 नवम्बर . बस्तर जिले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 1 से 5 साल तक के बच्चों के लिए नए आधार पहचान पत्र बनाने का एक महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार 14 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन ने अधिकारियों की बैठक में बच्चों के आधार पंजीयन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल किए जाने के निर्देश दिए ।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आधार आईडी बनवाने में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करना और बच्चों के लिए आधार बनाने की प्रक्रिया को व्यापक बनाना है। बैठक में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पोस्ट ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी, चिप्स के अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। यह बैठक मुख्य रूप से बस्तर जिले में 1 से 5 साल के बच्चों का नया आधार बनाने और इस प्रक्रिया में आने वाली हर चुनौती को जड़ से खत्म करने के लिए की गई। इस अभियान के तहत बच्चों का आधार , पहचान पत्र बनाने हेतु 20 नवंबर से बस्तर जिले में रोस्टर के माध्यम से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे, यह निर्देश दिया गया है कि यदि किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो जन्म प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी। ग्राम पंचायत सचिव को समन्वय स्थापित करके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। इन शिविरों में अधिक से अधिक बच्चों का आधार बनाकर लोगों को लाभान्वित करने के लिए कहा गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जिले में छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने का कार्य सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से हो।