सुकमा, 08 नवम्बर। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए भीषण आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार की शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के एक और दंतेवाड़ा जिले के 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई में जांच एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण, नकदी, हस्तलिखित पत्र और कथित लेवी वसूली की रसीदें बरामद की हैं।
विदित हो कि 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इस दर्दनाक हमले में DRG के 10 जवान और वाहन चालक वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस घटना ने पूरे बस्तर क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था और जांच की कमान बाद में NIA को सौंपी गई थी।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की कार्रवाई में NIA ने उन संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा जहां नक्सली नेटवर्क से जुड़े लोगों के सक्रिय होने की आशंका थी।