
सुकमा, 01 नवम्बर . नक्सल प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के वीर K-9 डॉग ‘EGO’ को आज दोरनपाल मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कई जवानों को बचाया नक्सलियों के द्वारा लगाये ied बरामद कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया था K9 डॉग की तारीफ 2021 से अबतक 100 से ज्यादा ied किया बरामद वही 28 अक्टूबर 2025 को अपने सेवा काल के दौरान देश की सुरक्षा में अद्वितीय योगदान देने और कई जवानों की जान बचाने वाले ‘EGO’ का निधन हो गया।उसकी विदाई के समय जवानों और अधिकारियों की आँखें नम थीं, हर कोई अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा था।
‘EGO’ 74 बटालियन, सीआरपीएफ का एक अत्यंत दक्ष और साहसी के-9 था। अपने कार्यकाल में उसने कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया और विशेष रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की खोज और ट्रैकिंग में असाधारण भूमिका निभाई। उसकी सूझबूझ और सतर्कता से कई बार बड़े हादसे टले और दर्जनों जवानों की जानें बचीं।
कमांडेंट हिमांशु पांडे ने बताया कि K9 डॉग 2021 में सीआरपीएफ 74 में सामिल हुआ था कई जवानों की इसने जान बचाई है आज हमारा साथी शहीद हो गया है हम सभी दुखी है हमारा एक बहादुर साथी अब हमारे साथ नही है
आज श्रद्धांजलि समारोह में कमांडेंट हिमांशु पांडे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने ‘EGO’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उसे अंतिम सलामी दी। वातावरण में भावनात्मक मौन छा गया जब बटालियन के जवानों ने अपनी ड्यूटी के साथी को सैल्यूट किया।