उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का तुरेनार दौरा, बस्तर की महिलाओं को सशक्त बनाएगा ग्रोथ सेंटर

स्थानीय उत्पादों से बनेगी नई पहचान

जगदलपुर, 30 अक्टूबर .  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने गुरुवार को तुरेनार के ग्रामीण औद्योगिक केंद्र में संचालित ग्रोथ सेंटर का भ्रमण कर बस्तर की प्राकृतिक संपदा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यहां महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे उत्पादों के प्रसंस्करण का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि मूल्य संवर्धन हमारा मूल उद्देश्य है। इस ग्रोथ सेंटर से महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बस्तर के उत्पादों को बाजार में बेहतर कीमत दिलाकर हम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रोथ सेंटर में चल रही गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हल्दी, मिर्च और धनिया का प्रसंस्करण हो रहा है, जबकि जल्द ही तिखुर का प्रसंस्करण किया जाएगा और साथ बेलमेटल के उत्पाद तैयार किए जाएंगे। महिला समूह की सदस्यों से सीधी बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने मसालों की खरीदी, प्रसंस्करण तथा बिक्री प्रक्रिया की जानकारी ली और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर में प्रचुरता से उपलब्ध उत्पादों के प्रसंस्करण पर कार्य करें, ताकि आय अधिक हो और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके। भविष्य की योजनाओं को गति देते हुए उन्होंने इमली प्रसंस्करण इकाई जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्व-सहायता समूहों को इमली का बीज निकालने की मशीन उपलब्ध करवाने कहा। तिखुर उपलब्ध क्षेत्रों की मैपिंग करें और महिला समूहों से संग्रहण करवाकर यहां प्रसंस्करण व पैकेजिंग सुनिश्चित करें। इसके अलावा, महिला समूहों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने और महुआ से लड्डू, कुकीज, काजू एवं रागी प्रीमिक्स तथा अन्य उत्पाद तैयार करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। ये पहल न केवल उत्पादों को बाजार में ऊंची कीमत दिलाएंगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान करेंगी, जिससे बस्तर की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक डाॅ. सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन सहित, जनपद सीईओ श्री अमित भाटिया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीडब्ल्यूसी टीम व अन्य कर्मचारी और महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने ग्रोथ सेंटर में तैयार मसाले और अन्य उत्पाद उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा को भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *