
नारायणपुर 15 अक्तूबर . रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर में आज खेले गए 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप – “राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी” (फाइनल मैच) में मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को 1–0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
मैच बेहद रोमांचक रहा और लंबे समय तक गोलरहित रहने के बाद मणिपुर की खिलाड़ी एस. लिंडा कोम (S. Lynda Kom) ने इंजरी टाइम (90+3 मिनट) में शानदार गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। पश्चिम बंगाल की टीम ने पूरे जोश के साथ संघर्ष किया, लेकिन मणिपुर की रक्षा और कप्तान एलांगबम पंथोई चानू (गोलकीपर) के सधे प्रदर्शन ने विपक्ष को बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया।
फाइनल मुकाबले के उपरांत भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथि इस प्रकार रहे –
श्रीमती प्रतीष्ठा ममगई (IAS) – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, नारायणपुर
स्वामी व्याप्तानंद जी – सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर
श्री अनिर्बन दत्ता – सचिव, भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association)
श्री मोहनलाल जी – सहायक महासचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ एवं कार्यकारी सदस्य, एआईएफएफ
श्री अरुण कुमार – कार्यकारी निदेशक, रौघाट माइंस
सभी अतिथियों ने विजेता मणिपुर और उपविजेता पश्चिम बंगाल टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए तथा खिलाड़ियों के जज़्बे और उत्कृष्ट खेल भावना की प्रशंसा की।
इस अवसर पर खेल प्रेमियों, दर्शकों और रामकृष्ण मिशन आश्रम परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में समापन समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा। आयोजन को महिला फुटबॉल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में सराहा गया। अंतिम स्कोर: पश्चिम बंगाल – 0 | मणिपुर – 1 (एस. लिंडा कोम – 90+3’)