पहले हाफ में पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी सुलंजना रॉल ने 11वें मिनट और रिम्पा हालदार ने 42+2 मिनिट में गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की ओर से संतोष ने 89वें मिनट में पेनल्टी पर गोल की, लेकिन पश्चिम बंगाल ने दमदार वापसी करते हुए 90वें मिनट के बाद बढ़त बनाए रखी। और अंतिम परिणाम 2-1 से पश्चिम बंगाल जीत गया।
पश्चिम बंगाल की ओर से उल्लेखनीय प्रदर्शन मुगली सारन, मिनी रॉय, संगीता बसफोर (कप्तान), और सुलंजना राउल ने किया। गोलकीपर अद्रिजा सरकार ने कई शानदार बचाव किए।
उत्तर प्रदेश की ओर से हिना खातून, संतोष, और कप्तान मंजू (गोलकीपर) ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया, परंतु टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच रेफरी रुबा देवी जी थीं, जबकि मैच कमिश्नर सबा निशा खान रहीं। अंतिम परिणाम:पश्चिम बंगाल – 2 उत्तर प्रदेश – 1 पश्चिम बंगाल फाइनल में प्रवेश कर गई है।
नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित फुटबॉल ग्राउंड में खेला जा रहा है 30 वीँ सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पीयनशिप – राजमाता जीजाबाई ट्राफी 2025 – 26 के पहला सेमीफाइनल मैच पश्चिमबंगाल वर्सेस उत्तरप्रदेश और दूसरा सेमीफाइनल मैच मणिपुर वर्सेस तमिलनाडु के मध्य खेला गया..
नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित देश भर के 10 राज्य के महिला खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें पश्चिमबंगाल, उत्तरप्रदेश,मणिपुर और तमिलनाडु क़ी टीम सेमीफाइनल मे प्रवेश किया । प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में पश्चिमबंगाल ने उत्तरप्रदेश को 2 – 1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। वहीँ दूसरा सेमीफाइनल मैच मणिपुर वर्सेस तमिलनाडु के मध्य खेला गया जिसमें.मणिपुर ने तमिलनाडु को 4 – 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है ।
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला …… 15 अक्टूबर को पश्चिमबंगाल वर्सेस मणिपुर के मध्य खेला जायेगा ।
ऑल इण्डिया फुटबॉल फैडरेशन क़ी ओर से आयोजित ग्रुप A में ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिमबंगाल और गोआ एवं ग्रुप B में मणिपुर, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं असम के खिलाड़ी राजमाता जीजाबाई ट्राफी 2025 -26 के लिए क्वालीफाई हुए थे।
पहले मैच के उद्घाटन मैच में रमकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी व्यापतानन्द, सौरभ चौरसिया तहसीलदार नारयणपुर, अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल अशोसिएसन, अजीत मेनन सचिव जिला फुटबॉल अशोसिएसन शामिल हुए..