वागिश’ सम्मान से सम्मानित हुए पाणिग्राही

विगत 11 व 12 अक्टूबर 25 को कोरिया, बैकुंठपुर में ‘कोसम’ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया, इस साहित्य महोत्सव में जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक व साहित्यकार रुद्र नारायण पाणिग्रही को ‘वागीश’ सामान से नवाजा गया l यह सम्मान
साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया l यह यह सम्मान कैबिनेट मंत्री, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास,छत्तीसगढ़ शासन के श्याम बिहारी जयसवाल के कर कमलों से एक गरिमामयी कार्यक्म मे प्रदान किया गया l
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े साहित्य महोत्सव, ‘कोसम’ कोरिया साहित्य महोत्सव, बैकुंठपुर का आयोजन, अभिव्यक्ति, जिला प्रशासन कोरिया, सेल साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड तथा सांईनाथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था l छत्तीसगढ़ के उक्त ग्रुप के द्वारा कला, साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करती आ रही है l इस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “वागीश सम्मान” पाणिग्राही को दिया गया l उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में पाणिग्राही एक परिचर्चा में भी शामिल हुए, जिसका विषय था छत्तीसगढ़: इतिहास, संस्कृति व अनूठी परम्पराएँ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *