रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में तीन दिवसीय शैक्षणिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

नारायणपुर, 08 अक्टूबर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ , नारायणपुर में त्रिदिवसीय विज्ञान, वाणिज्य, कृषि विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज दिनांक 08 अक्टूबर को आदरणीया प्रतिष्ठा ममगाई, जिलाधीश नारायणपुर, के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आश्रम परिसर में एक प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में आश्रम के सचिव पूज्यपाद स्वामी व्याप्तानंद महाराज जी, सह-सचिव पूज्य स्वामी वसुदानंद महाराज जी तथा प्राचार्य स्वामी भवान्तकानंद महाराज जी सहित अन्य साधु-संत, ब्रह्मचारीगण एवं शिक्षकवृंद भी उपस्थित रहे।

इस प्रदर्शनी में जिले के लगभग 10 विद्यालयों ने भाग लिया, जिनके द्वारा कुल 62 प्रादर्श प्रस्तुत किए गए। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के अंतर्गत आने वाले भीतरी क्षेत्रीय केंद्र जैसे विवेकानंद विद्यामंदिर आकाबेड़ा, कुंदला, कुतुल, कच्चापाल, इरकभट्टी एवं ओरछा के साथ-साथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, बख़रूपारा तथा शासकीय बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना एवं उन्हें नवाचार के प्रति जागरूक बनाना है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल्स में नवीनता, रचनात्मकता तथा तकनीकी समझ का समावेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। उनकी लगन और उत्साह प्रशंसनीय रहा।

इस अवसर पर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी आगामी दो दिनों तक आमजन के लिए भी खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *