बीजापुर, 07 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने के बाद वे लगातार सरेंडर कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे पत्र जारी कर सरकार से ऑपरेशन रोकने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने प्रेस नोट जारी कर 15 अक्टूबर तक माड़ डिवीजन में हथियार डालने का ऐलान किया है।
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि, हमारे पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड सोनू के नेतृत्व में लिए गये सशस्त्र संघर्ष त्यागने की निर्णय को हमारी माड़ डिविजनल कमेटी समर्थन कर रही है। हमारे डिविजन में मौजूद कई विभागों के साथी भी इसके पक्ष में हैं। इससे पहले हमारे पार्टी महा सचिव और हमारे ब्यूरो प्रभारी के नेतृत्व में अप्रैल, मई महीनों में सरकार के साथ शाति वार्ता के लिए कोशिशें को भी हम पूर्ण रूप से समर्थन किये थे। सशस्त्र संघर्ष को त्यागने के निर्णय को लेकर भी उस समय सहमत व्यक्त किये थे।