कुम्भकर्णी नीद में सोए विभाग ने अक्टूबर तक सुधार का दिया आश्वासन
बीजापुर के न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क अब जर्जर स्थिति में पहुँच चुकी है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की खराब हालत के चलते बीते कुछ वर्षों में 4 से 5 लोगों की जानें तक जा चुकी हैं, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नाराज पार्षदों ने विभाग को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को नगर पालिका बीजापुर के पार्षदगण एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी नवीन कुमार टोंडे से मुलाकात कर सड़क मरम्मत की माँग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने न्यू बस स्टैंड से गंगालूर पुलिस लाइन तक सड़क की तत्काल मरम्मत करने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा।
कमीशन के खेल में लिप्त विभाग के अधिकारी ने अक्टूबर तक सुधार कार्य का दिया आश्वासन
विभाग के अधिकारी नवीन कुमार टोंडे ने बताया कि बीजापुर न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक बनी सड़क का मेंटेनेंस कार्य पहले पूरा किया जा चुका है, परंतु कुछ हिस्सों में दिक्कतें बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, “फिलहाल कोई कार्य जारी नहीं है, लेकिन अक्टूबर माह तक जब भी कार्य प्रारंभ होगा, इस सड़क का मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा।”
स्थानीयों में रोष, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा
पार्षदों का कहना है कि यह सड़क गंगालूर क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है, जिसकी बदहाल स्थिति से आमजन को भारी परेशानी हो रही है , प्रशासन से जल्द सुधार कार्य प्रारंभ करने की माँग की है और पार्षदो ने कहा कि अगर जल्द सड़क का मरम्मत नही हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे