उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ-बस्तर शिल्प को नई दिशा देने का आह्वान..

जगदलपुर बस्तर,27 सितंबर. शहर के एक निजी होटल में शनिवार को छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीप्तांशु हलदार,क्षेत्रीय निदेशक ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मनोज राठी, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र,जगदलपुर उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसमें विशेष रूप से बेल मेटल ढोकरा शिल्प को केंद्र में रखा गया है।

आयोजन बस्तरशिल्प हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया है तथा इसमें विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सहयोग प्राप्त है। अपने उद्बोधन में हलदार ने शिल्पकारों से आह्वान किया कि वे अपनी पारंपरिक कला को नई सोच, नवाचार और बाजार की मांग के अनुरूप विकसित करें। उन्होंने कहा कि –“दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफल उद्यमी बनने की सबसे बड़ी कुंजी है।”
कार्यक्रम में प्रबीर बनिक (निदेशक, बस्तर हस्तशिल्प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड), सुश्री श्रद्धा श्रीवास्तव (डिज़ाइनर), मंगेश (उप-आयुक्त, राज्य जीएसटी) तथा अंबुज कुमार (बैंक प्रतिनिधि) भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *