जगदलपुर, 21 सितंबर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में नवनिर्मित माहरा समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण एक करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर माहरा समाज के लोगों ने पारंपरिक मोहरी बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में माहरा समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पारंपरिक माहरा पाटा पहनाकर समाज की ओर से उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर नवीन सामाजिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण में आमंत्रित करने के साथ ही आत्मीय स्वागत के लिए समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर माहरा समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि जगदलपुर की स्थापना जगतू माहरा और धरमपुरा की स्थापना धरमू माहरा ने की थी। उन्होंने कहा कि समाज ने भूमकाल जैसे आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई और हमेशा अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का विरोध किया। मुख्यमंत्री ने माहरा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मुख्य लक्ष्य गरीबों का कल्याण और किसानों का आर्थिक विकास है। उन्होंने बताया कि 18 लाख आवासों को मंजूरी दी गई है, किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जा रहा है, और उन्हें 3100 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर जोर देते हुए कहा कि नई उद्योग नीति बनाई गई है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सके और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बस्तर के विकास में माओवाद को सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि सरकार इसके समूल उन्मूलन के लिए तेजी से काम कर रही है, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य जैसे सड़कों का निर्माण, बिजली पहुंचाना और मोबाइल टावरों की स्थापना सुचारू रूप से चल सके। वहीं ईलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दिशा में नियद नेल्लानार योजना अब दूरगामी परिणाम देने वाली साबित हो रही है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेश के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर श्री संजय पांडे, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक श्री महेश गागड़ा, श्री लच्छूराम कश्यप, श्री बैदूराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित जनप्रतिनिधिगण, माहरा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। माहरा समाज के संभाग अध्यक्ष श्री राजू बघेल ने स्वागत उद्बोधन दिया। वहीं शांति नाग द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया तथा समाज के संरक्षक श्री बिच्चेम पोंदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।