जगदलपुर, 21 सितम्बर . राज्य सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राज्य के साथ ही भारत सरकार की मदद से अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी बहुल गांवों के विकास के कोई कमी नहीं हो, धन की कोई समस्या नहीं हो, इसे ध्यान रखकर धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना शुरू किया है जो जनजातीय बहुल गांवों के विकास के लिए राज्य सरकार के अलावा भारत सरकार से भी बजट दिया जा रहा है, इस योजना से 80 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ किए हैं। जिससे इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इन सभी सार्थक प्रयासों से जनजातीय क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी और हमारे जनजातीय समुदाय के लोग विकास की दिशा निरन्तर अग्रसर होंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के वन विद्यालय परिसर में धुरवा समाज के संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह और नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” के लोकार्पण कार्यक्रम में समाज के सदस्यों को नुआखाई की बधाई देते हुए कहा। इस मौके पर उन्होंने धुरवा समाज हेतु 05 स्थानों पर पन्द्रह-पन्द्रह लाख रुपए की लागत से डोम निर्माण के लिए 75 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही धुरवा समाज के 36 सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास हेतु दिए गए प्रस्तावों पर भी स्वीकृति प्रदान करने आश्वस्त किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और अतिथियों ने प्रतीकात्मक गुड़ी में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और धुरवा समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख “का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धुरवा समाज के वीर नायकों शहीद गुंडाधुर एवं डेबरीधुर को नमन करते हुए कहा कि आज का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम नुआखाई मिलन समारोह हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का संवाहक है। यह हमारे जनजातीय समाज का बहुत अच्छी संस्कृति है, हम सभी लोग कोई भी अनाज या फल खाने के पहले अपने देवी-देवताओं का पूजा-पाठ कर उनको अर्पण करते हैं और फिर ग्रहण करते हैं। इसे आज भी कायम रखे हैं और आगे भी पीढ़ी-दर पीढ़ी बरकरार रखेंगे। मुख्यमंत्री ने धुरवा समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख ” के लोकार्पण हेतु बधाई देते हुए कहा कि यह नवीन भवन समाज के विकास के दृष्टिकोण से उपयोगी साबित होगा और समाज के सभा-सम्मेलन के लिए काम आएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अटलजी ने जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार में पृथक से जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन किया। जिसके फलस्वरूप आज इस जनजातीय कार्य मंत्रालय में जनजातीय समुदाय के विकास के लिए बजट की कमी नहीं है और छत्तीसगढ़ के कुल वार्षिक बजट के बराबर इस मंत्रालय का बजट रखा गया है, ताकि समूचे देश के जनजातीय समाज के बेहतरी के लिए बढ़िया काम किया जा सके। उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी जन्म शताब्दी वर्ष है इसे अटल निर्माण वर्ष घोषित किए हैं।