स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायतों में चला स्वच्छता अभियान

जगदलपुर 20 सितंबर. ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गाँवों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है, यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समूहों, स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालय परिसर की सफाई की गई। साथ ही कचरा प्रबंधन, खुले में शौच मुक्त वातावरण बनाए रखने और घर-घर स्वच्छता की आदत विकसित करने का संकल्प भी लिया गया।स्कूली बच्चों को स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई की जानकारी दी गई ।

जिला प्रशासन की निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना से कार्य किया जा रहा है, केवल सफाई अभियान नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में स्वच्छता की आदत डालने का प्रयास है। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण और स्वच्छ ग्राम बनाने की शपथ भी दिलाई गई। ग्रामवासियों ने कहा कि इस तरह के अभियान से गाँवों का वातावरण बेहतर होगा और बीमारियों से भी बचाव होगा। पंचायतों ने निर्णय लिया कि इस अभियान को नियमित गतिविधि के रूप में जारी रखा जाएगा।जिले के जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत गोंडियापाल मे पंचायत भवन प्रांगण में और ग्राम पंचायत घोटिया में देवगुड़ी परिषद में स्वच्छता श्रमदान किया गया। जनपद पंचायत बास्तानार के ग्राम पंचायत बास्तानार बाजार स्थल,नवा बास्तानार, तुरांगुर, तिरथुम मे ग्राम पंचायत भवन के पास स्वछता श्रमदान किया गया। जनपद पंचायत दरभा के ग्राम पंचायत डिलमिली -1 बाजार पारा के पास स्वछता श्रमदान किया गया और जनपद पंचायत लोहंडीगुडा के ग्राम पंचायत धुरागाँव में स्कूल के बच्चों द्वारा सामुदायिक शौचालय के आसपास स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *