जगदलपुर , 14 सितम्बर . 13 सितम्बर को बस्तर जिला क्रिकेट संब जगदलपुर व्दारा अंडर 23 वर्ग एवं सिनियर वर्ग का ट्रायल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस क्रिकेट स्टेडीयम जगदलपुर में आयोजित किया गया। ट्रायल के समय छ.ग. स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शेख अनवर उपस्थित रहे।
अंडर 23 वर्ग के ट्रायल में कुल 41 एवं सिनियर वर्ग के ट्रायल में कुल 47 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें से चयनकर्ताओं व्दारा 30-30 खिलाड़ीयों का चयन किया गया। बस्तर जिला क्रिकेट संघ द्वारा दोनों वर्गो की प्रतियोगिता से 15 दिन पूर्व प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जाएगा तथा सलेक्शन मैच आयोजित किया जाएगा। जिसके आधार पर अंतिम 15-15 खिलाड़ीयों की सूची तैयार की जाएगी।
चयनकर्ता श्री प्रदीप गुहा, श्री शाहीद खान, श्री रविन्द्र ठाकुर, श्री टोनी बारला, एवं श्री वि राय एवं कोच श्री करणदीप सग्गु उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट संघ की ओर से भी गोविंद वर्मा, श्री आलोक साव, श्री सुशील चौहान एवं श्री संतोष झा उपस्थित रहे । उक्त जानकारी श्री केदार ठाकुर द्वारा दी गई।