कोंडागाँव, 10 सितम्बर एक बार फिर कोकोडी के ग्रामीणों ने अपना आक्रोश मक्का प्लांट के प्रति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों की माने तो मक्का प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी और निकलने वाले धुएं से वो काफी परेशान हो चले हैं।
उनके फैसले बर्बाद हो रही है लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है। इसलिए प्लांट को बंद ही रखा जाए ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी, तहसीलदार, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया।