कर्मचारी और मंत्री मामले पर बस्तर बेटा ने कहा – यह गंभीर जांच का विषय ,सरकार अपनी चुप्पी तोड़े

मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत ने कहा- निष्पक्ष न्याय के लिए कमेटी बने, विषय राजनीतिक लाभ लेने का नहीं निष्पक्ष न्याय का है

 

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के पार्टी के संभागीय अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के एक मंत्री और सर्किट हाउस कर्मचारी के बीच के मामले पर राजनीति महत्वाकांक्षाओं की खींचतान जिस तरह से हो रही है उसने दोनों ही पार्टियों के पोल खोल दिए हैं।

श्री नवनीत ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि इस विषय में जो भी वाह अत्यंत गंभीर एवं जांच का विषय सत्य है और सामने आना चाहिए ।

श्री नवनीत ने कहा न्याय अन्याय की बात सामने आती है तो किसी के साथ किसी तरह के अन्याय ना हो यह बहुत जरूरी है ,इस विषय में पारदर्शिता पूर्वक जांच के लिए एक कमेटी का गठन होना चाहिए और जब तक जांच में सब कुछ सामने ना जाए निष्पक्ष रूप से मंत्री महोदय का किसी तरह का हस्तक्षेप ना हो।

बस्तर बेटा ने कहा कि एक आम व्यक्ति और प्रदेश के मंत्री के बीच इस मामले में सरकार को सामने आ बयान जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई कानून व्यवस्था करेगी फिर कांग्रेस पूरी ताकत मंत्री श्री कश्यप के पीछे क्यों लगा रही है ? कहीं कहीं राजनीतिक किस्तान के बीच प्रभावित कर्मचारी ही नहीं मिल पाएगा । उन्होंने कहा कि जरूरी है कि जिस कर्मचारी के साथ गलत हुआ है उसे न्याय मिले इस दिशा में कांग्रेस कुछ करें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के चट्टे बट्टे बस्तर के समस्याओं और जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने आपस में भिड़े होते हैं परंतु इस मामले में सच्चाई का आना जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *