नए पदाअधिकारियों की हुई नियुक्ति, एनएमडीसी एवं और आर्सेलर मित्तल प्रबंधन से उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील
शासन ,प्रशासन के साथ उद्योग समूह सभी मिलकर बस्तर विकास के लिए कार्य करें – नवनीत चांद
जगदलपुर। दंतेवाड़ा दौरे पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद इन दोनों दंतेवाड़ा जिला के दौर में है और लगातार बैठक ले रहे हैं इसी कड़ी में आज उन्होंने किरंदुल मंडल की बैठक ली बैठक में बस्तर के स्थानीय युवाओं को रोजगार , विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने ,जंगल, जमीन को बचाने सहित जिले के अन्य समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया एवं इस दौरान नए पदाधिकारी की नियुक्ति किया गया ।
मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने जानकारी देते हुएबताया कि बस्तर के मुद्दे को लेकर लोग लगातार उनसे जुड़ रहे हैं उन्होंने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होने के साथ मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने एनएमडीसी और आर्सेलर मित्तल प्रबंधन के अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर हमने प्रबंधन के अधिकारियों से विकास रोजगार शिक्षा जैसे मुद्दों पर समन्वय एवं उचित भागीदारी सुनिश्चित करने अपील किया है।
चांद ने कहा जल, जंगल, जमीन के साथ शासन ,प्रशासन व उद्योगों की भागीदारी बस्तर विकास के लिए आवश्यक है।इस दौरान, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमन मरकामी, संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, यूनियन जिला अध्यक्ष लखमा कोराम, यूनियन सचिव खोरसो राम मौर्य, हिमांशु आनंद, हिड़मा पोडियाम, शिशुपाल पोयम, कन्हैया लाल यादव, विजय सोनवानी,गीता नायक, सुभाष बिहार, दीवाना नायक जगदीश नायक आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे