छात्र प्रमुख 12 वीं के गौतम गुप्ता बने और छात्राओं की प्रमुख 12 वीं मुनिता ध्रुव
जगदलपुर / चेढ़ई पदर स्थित संस्कार द गुरूकुल में छात्र अलंकरण समारोह का अयोजन हुआ इस आयोजन में अनुशासन और टीम वर्क की देखभाल हेतु छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया था । संस्था के उप प्राचार्य विजेन्द्र कहते हैं कि स्कूल प्रांगण में स्कूल प्रबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यार्थियों में जिम्मेदारी का बोध होना आवश्यक है इसी लिए छात्र अलंकरण जरूरी है। अपने दायित्यों का निर्वाह करने के लिए छात्र प्रमुख 12 वीं के गौतम गुप्ता बने और छात्राओं की प्रमुख 12 वीं मुनिता ध्रुव बनी
इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बैज लगाकर बकायदा बच्चों का उत्साह वर्धन किया । अपने उद्बोधन में बच्चों बैंड धुन की तारीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन में हर कदम पर चुनौती है । हर वक्त पर प्रतियोगिता है बच्चों को हर प्रतियोगिता के लिए अपने क्षमता के अनुसार तैयार रहना चाहिए । इस अवसर पर संस्कार के चेयरमेन रतनलाल जैन और निदेशक अमित जैन ने भी बच्चों को बैज लगा कर उनका उत्साह वर्धन किया ।
बच्चों का बैंड धुन लाजवाब रहा: शलभ सिन्हा
बच्चों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत गरिमामयी वातावरण में हुई, जहां विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। । बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि शलभ सिन्हा जी ने नवगठित स्टूडेंट काउंसिल को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उप छात्र प्रमख विशेष मिश्रा (कक्षा 11) और उप छात्रा प्रमुख अनुष्का सिंह (कक्षा 11) बनी। इसके साथ रंगारंग कार्यक्रमों के बीच साथ ही सभी हाउस के कैप्टन एवं हाउस मास्टर्स/मिस्ट्रेस की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रवीण कुमार साहू ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और अनुशासन विकसित करने में सहायक होते हैं। इस कायक्रम बड़ी संख्या में पालक अभिभावकों के अलावा संस्था के चेयर में रतन लाल जैन, निदेशक अमित जैन और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु चौधरी और प्रियंका पात्र ने किया.