सुकमा/मुखबिरी के आरोप में सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस ने मरने वालों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताए हैं। घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए सुकमा एस पी किरण चौहान ने बताया कि घटना केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा हुई एस पी ने बताया जांच के लिए घटना स्थल पर टीम भेजी गई है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नक्सलियों ने बीजापुर में कुछ दिन पहले 2 शिक्षादूतों की हत्या की थी। इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए हैं। सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है।
नक्सलियों ने सिर्फ हत्या ही नहीं की बल्कि अन्य दो ग्रामीणों को भी बुरी तरह पीटा। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर चीख-पुकार और भय का माहौल इतना गहरा था कि ग्रामीण रातभर अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके। यह वारदात नक्सलियों की पुरानी रणनीति को दर्शाती है, जिसमें वे निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस का सहयोगी बताकर सजा देते हैं।
मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या
