जगदलपुर / सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह से प्राप्त निर्देश के बाद सीएमएच ओ संजय बसाक ने अपनी टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया । वे लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गांव मांदर पहुँचे ।
मांदर ग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर में दी जा रही सेवाओं का अवलोकन कर आने वाले दिनों में होने वाली महामारी के आशंका को देखकर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को डॉ रितेश सिंह को दिए।
इसके अलावा डॉ बसाक ने गंभीर मरीज को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर करने की तैयारी का भी जायजा लिया।इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ईरिकपाल का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इरिकपाल में बनाए जा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर की नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया और भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर तत्काल संबंधित एजेंसी को सूचित करने को कहा गया।
इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश सिंह आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र ठाकुर और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना लक्ष्मी उपस्थिति रही ।