बीजापुर 30 अगस्त 2025- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अवलोकन हेतु पहुंचे जिले के प्रभारी सचिव डाॅ. सारांश मित्तर ने भैरमगढ़ ब्लाॅक के फुंडरी में निर्माणधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया, ज्ञात हो कि उक्त पुल का निर्माण अब अंतिम स्तर पर है।
नारायणपुर और बीजापुर से आवागमन सुगम होगी वहीं दोनो जिले के दर्जनों गावों और ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी। डाॅ. सारांश मित्तर ने कार्याे में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्वक कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चैबे सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।