भारी बारिश से पूरा का पूरा गांव डूबा चौपर से निकल गए ग्रामीण

जगदलपुर, 26  अगस्त . लगातार हो रही भारी बारिश से बस्तर संभाग में हालात बिगड़ गए हैं। लोन्हडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में नाले का पानी अचानक बढ़ जाने से गांव पूरी तरह डूब गया। लोगों के घरों में करीब 5 फीट तक पानी भर गया, जिससे ग्रामीण घर छोड़ने को मजबूर हुए। लगभग 85 घर प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर केंद्रों में रखा है। कई घर ढह चुके हैं, जिनका नुकसान आकलन सुबह किया जाएगा।

कलेक्टर एस. हरीश और एसपी दल-बल के साथ लगातार मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कलेक्टर ने बताया कि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है और स्थिति नियंत्रण में लाई जा रही है। नल का पानी इतना भर चुका था कि कई ग्रामीणों को चौपर के माध्यम से बाहर निकलना पड़ा मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रही है .इधर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भी हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है। बस्तर में कल देर रात से जारी लगातार बारिश ने पूरे संभाग में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *