जगदलपुर:- लगातार हो रही तेज बारिश से शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। सुबह से ही महापौर संजय पाण्डे अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले। महादेव घाट, धरमपुरा सहित कुछ इलाकों में तेज बारिश से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं साईं मंदिर परिसर में भी जलभराव की समस्या सामने आई। महापौर के साथ नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण सहित नगर निगम का
अमला मौजूद रहा।
महापौर ने पानी निकासी की व्यवस्था करने और नालियों की सफाई के लिए कहा। वहीं बरसात के दिनों में नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम की टीम को पुरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने के लिए कहा है। इस बीच आगामी गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए महापौर संजय पांडे अपनी पूरी टीम के साथ प्रभावित इलाकों और विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे।
महापौर संजय पाण्डे ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से कहा कि नालियों की तुरंत सफाई की जाए और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उनके साथ नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, राणा घोष, संजय विश्वकर्मा, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षद दिलीप दास, नगर निगम के दिलीप मरकाम और योगेश पांडे मौजूद थे। महापौर ने कहा कि बरसात के दिनों में नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो, यह नगर निगम की जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा।
गणेश उत्सव अब शहर की गली-गली तक पहुंच चुका है। ऐसे में विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए भी महापौर ने निगम के कर्मचारियों से उचित व्यवस्था करने को कहा।