एम्बुलेंस में लगी आग

जगदलपुर, 26 अगस्त। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लेबर पेन की मरीज को लेकर पहुंची 108 एंबुलेंस में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
डॉ अनुरूप साहू ने बताया 108एंबुलेंस में आसना से एक गर्भवती महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज जैसे पहुंचे वैसे ही अबुलेस में आग लग गई सभी सुरक्षित है गर्भवती महिला एक बच्चे को जन्म दी दोनों स्वस्थ है

आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दोपहर 12:50 पर दी गई थी, लेकिन टीम लगभग एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची. तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि, मौके पर मौजूद दमकल उपकरणों से किसी तरह आग को काबू में किया गया. एंबुलेंस को टोटल लॉस घोषित किया गया है।
इधर, बस्तर में लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. सड़कों पर जलभराव से एंबुलेंस का आवागमन रोक दिया गया है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बल को शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन नियंत्रित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *