भोजन में फिनाइल

सुकमा, 26 अगस्त। सुकमा जिले के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक पर बच्चों के भोजन में फिनाइल मिलाने का मामला उजागर हुआ है. 21 अगस्त की रात यह घटना सामने आई, जब 426 बच्चों के लिए बनाई गई सब्जी से अचानक तेज फिनाइल जैसी गंध उठी. सतर्क अधिकारियों की सजगता ने बड़ा हादसा टाल दिया, वरना सैकड़ों मासूमों की थाली में जहर पहुंच चुका होता.
अधीक्षक दुजाल पटेल ने बताया कि उस रात बच्चों के लिए करीब 48 किलो बीन्स की सब्जी बनाई गई थी. अगर समय रहते बदबू का पता नहीं चलता तो 426 बच्चों की थाली में मौत परोसी जाती. सहायक अधीक्षक और अनुदेशकों की सतर्कता ने सैकड़ों परिवारों को मातम से बचा लिया.
पटेल ने बताया कि सहायक अधीक्षक और अनुदेशकों ने सब्जी चखने की प्रक्रिया शुरू की. जैसे ही चम्मच मुंह तक पहुंचा, तेज बदबू ने सबको चैंका दिया. शक गहराया तो सब्जी को सूंघा गया और फिनाइल जैसी तेज गंध साफ महसूस हुई.
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आज बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कल तुरंत तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. जांच टीम में एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम शामिल थे. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी करीम वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *