ब्रेकिंग

कांग्रेस नेता अनवर खान ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर भाजपा सरकार पर किया हमला

जगदलपुर. प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कांग्रेस नेता अनवर खान ने भाजपा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि आए दिन हो रही हत्याएं, चाकूबाजी, लूट से प्रदेश में आमजनों के बीच डर का वातावरण है प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों व घटनाओं से पूरी राजधानी में भय का माहौल है। कैपिटल सीटी रायपुर में हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं अब आम हो चुकी है इस पर अंकुश व नियंत्रण करने में सरकार पूरी तरह असफल और बेसहाय साबित हो रही है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है रायपुर में हत्याओं का दौर निरन्तर जारी है ऐसा कोई दिन नहीं जहां भयावह हत्या की एक घटनाएं न हो अपराधी इतने बेलगाम हो गये है कि सरेआम सड़क पर चाकू बाजी कर रहे, और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। रोज हो रहे सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश शर्मसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *