सुकमा, 24 अगस्त । नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने जिला सुकमा के कैम्प मेट्टागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोईमेंटा पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और लोहे की सामग्री बरामद की है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए ग्राम ईरापल्ली, कोईमेंटा, दारेली, बोटेलंका, मरकनगुड़ा और आसपास के जंगल-पहाड़ियों की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान कोईमेंटा जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई डम्प सामग्री मिली, जिसे सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद सामग्री में कंट्रीमेड रायफल, बीजीएल लांचर, विस्फोटक उपकरण, बड़ी संख्या में आयरन क्लैम्प्स और लोहे की प्लेटें शामिल हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली इन सामग्रियों का इस्तेमाल जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते इसे बरामद कर उनकी साजिश नाकाम कर दी गई। कंट्रीमेड रायफल, बीजीएल लांचर , बीजीएल लांचर बैरल, टूटा हुआ UAV नेत्रा प्रोपेलर, इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग, बेंच वाइस, स्टील पाइप, लोहे की छड़, लोहे का बेस प्लेट, पोल एंगलर आयरन क्लैम्प, ग्राउंड सपोर्टर, आयरन क्लैम्प्स, आयरन क्लैम्प्स, आयरन टी-टाइप क्लैम्प्स, काला वर्दी, एम्युनेशन पाउच, टूटी हुई इन्वर्टर बैटरी केसिंग, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन बोर्ड हुआ बरामद।अभियान के बाद सभी जवान सुरक्षित कैम्प लौट आए।