ब्रेकिंग

अंजुमन चुनाव को लेकर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल पुनः मिला कलेक्टर से

जगदलपुर. मुस्लिम जमात का एक प्रतिनिधिमंडल आज पुनः बस्तर कलेक्टर से जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उनकी मुलाकात बस्तर कलेक्टर से हुई, कलेक्टर बस्तर को अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव हेतु पुनः ज्ञापन सौंपते हुए समाज के वरिष्ठ सलीम रजा,फिरोज खान, जावेद खान,अनवर खान एवं इलियास बरबटिया ने कहा जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया का रजिस्ट्रेशन फर्म एवं सोसायटी के अंतर्गत सन् 1962 से रजिस्टर्ड है एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर का अपना स्वयं का बायलाॅज है जिसके अंतर्गत फर्म कार्य करती आई है,जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चुनाव द्वारा गठन किया जाता है।
भारतीय वक्फ अधिनियम 1995 के अंतर्गत जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत नहीं आता है,और जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी एक स्वायत्त और स्वतंत्र संस्था है।जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी का गठन जिला प्रशासन की निगरानी में चुनाव समिति का गठन कर लोकतांत्रिक प्रणाली से संपन्न किया जाता है।वक्फ बोर्ड का जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के निर्वाचन प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।वक्फ बोर्ड बावजूद इसके 8 माह पूर्व अंजुमन इस्लामिया कमेटी के निर्वाचन हेतु एक चुनाव समिति का गठन किया गया एवं उक्त कमेटी को निर्देशित किया गया कि तीन माह में जगदलपुर अंजुमन का चुनाव संपन्न कराकर नयी चुनी हुई कमेटी का पदभार ग्रहण कर चुनाव समिति भंग किया जाए।उक्त चुनाव कमेटी (एड्हाक कमेटी) के द्वारा चुनाव ना करा कर पूर्व की निर्वाचित कमेटी के खिलाफ हिसाब-किताब के नाम पर जांच को लेकर आज दिनांक तक चुनाव को टाल रही है जो कि जगदलपुर की मुस्लिम जमात के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।वक्फ बोर्ड के आग्रह और चुनाव समिति (एड्हाक कमेटी) की मांग पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बस्तर द्वारा पूर्व कमेटी पर लगे अनियमितता एवं गड़बड़ी तथा हिसाब-किताब की विस्तृत एवं सघन जांच की गई,जांच उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जांच रिपोर्ट में यह कार्यालय के द्वारा निर्णय लिया गया और पाया गया कि उक्त सभी आरोप बेबुनियाद,झूठे और तथ्यहीन हैं एवं जांच प्रतिवेदन में यह कहा गया कि पूर्व अंजुमन इस्लामिया कमेटी पर लगे आरोप केवल कल्पना मात्र हैं,इनका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है।पूर्व में दिनांक 4/8/25 के दिन जगदलपुर मुस्लिम जमात का एक प्रतिनिधिमंडल आपके समक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव हेतु मांग करते हुए ज्ञापन सौप चुका है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा आपके द्वारा जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव का मार्ग जल्द प्रशस्त करने हमें आश्वासन भी दिया गया है।अतः उक्त ज्ञापन के संबंध में आज दिनांक तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी या चुनाव संबंधी पत्र आपके कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है जिसके चलते पुनः आपसे आग्रह है कि विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एवं मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्यौहार ईद उल मीलादुन्नबी से पहले पहले वक्फ बोर्ड के आदेश को शून्य करते हुए चुनाव संपन्न कराने की कृपा करें।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सदर सलीम रजा,फिरोज खान,अमजद खान,अनवर खान,इलियास बरबटिया,जावेद खान,असलम अगाड़ी,शाहिद अली, सद्दाम रजा,समीर खान,कय्यूम खान, मंसूर रजा,इमरान खान,मोहसीन खान, इलियास ढेबर,समद खान,सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *