जगदलपुर . बस्तर रेंज में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.कभी माओवादी गढ़ रहे दूरस्थ गांवों में भी पहली बार दशकों बाद गर्व से तिरंगा लहराया.इस अवसर पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
आईजीपी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने कहा कि यह परिवर्तन सरकार के निरंतर प्रयासों और हाल ही में स्थापित सुरक्षा शिविरों का परिणाम है, जिसने ग्रामीणों में विश्वास और आत्मीयता को पुनर्स्थापित किया है.यह स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का पर्व नहीं, बल्कि बस्तर के बदलते स्वरूप जनता के साहस और सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना.
उन्होंने जनता और सुरक्षा बलों की संयुक्त भागीदारी को गहरे विश्वास का प्रतीक बताया.
समारोह की शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, कोबरा और सीएपीएफ ने पूरे क्षेत्र में गश्त और प्रभुत्व अभियान चलाया.
बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिलों के कोण्डापल्ली, जिडपल्ली, पिडिया, पुजारिकांकर, कोरचोली, गरपा, कुटुल, नेलांगुर, पंगुर, रायगुड़ेम, गोमगुड़ा और नुलकटोंग जैसे इलाकों में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह से मनाया गया