सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल जल्द होगा शुरू


जगदलपुर , 06 अगस्त . बस्तर जिले में स्थित डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन के लिए कांटिनेंटल 200 हॉस्पिटल ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही अस्पताल के संचालन को लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।

 अमित कटारिया, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, छग शासन ने बताया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसका संचालन हैदराबाद का काटिनेंटल ग्रुप करेगा। इसके लिए एग्रीमेंट भी कर लिया गया है। आने वाले तीन महीने के अंदर इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि  डिमरापाल में तैयार हो रही दस मंजिला इस अस्पताल का काम पूरा हो चुका है। सारी मशीने इंस्टाल हो गई हैं। विभाग के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की लागत 200 करोड़ के करीब पहुंच रही है। जिसमें 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राजा सरकार वहन कर रही है। यहां हार्ट, लिवर और न्यूरों के स्पेशिलिस्ट की मौजूद रहेंगे जो अब तक पूरे बस्तर संभाग में कही भी नहीं है। ऐसे में में अब मरीजों को इनसे जुड़ी विशेष बीमारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं आम इलाज की क्वालिटी भी बेहतर होगी। लंबे अरस से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भवन बन गया था। दशक भर से इसके संचालन के लिए कवायद चलाई ईजा जा रही थी। कई मतर्बा यह टल गया। अबकी बार उम्मीद है यह शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *