अपहरण कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 05 अगस्त । अपहरण कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार। बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला। प्रकरण के दो मुख्य आरोपी की लगातार पता साजी की जा रही थी।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट के गीदम नाका के पास स्थित एक कबाड़ी यार्ड जिसका संचालन नितिन साहू नाम का व्यक्ति कर रहा था। अपने दोस्त आयुष राजपूत के साथ 25 जुलाई को रात साढ़े 9 को अपने यहां 10 से साल ड्राइवरी का काम कर रहे खुर्शीद अहमद पिता नवाब अली, 34 साल, कौशांबी, UP जो कि वर्तमान में गीदम नाका में किराया के मकान में रह कर अन्य के यहां ड्राइवरी का काम कर रहा था तो फोन कर गाड़ी लेकर हैदराबाद ले जाने के लिए बुलाया और खुर्शीद द्वारा मना करने पर उसे बल पूर्वक अपने गाड़ी में बैठाकर उसे सरगीपाल स्थित अजुनी फार्म हाउस में ले गए, जहां उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट किया गया तथा पूर्व में गाड़ी चलाने के दौरान अवैध पैसे अर्जन की बात का आरोप लगाते हुए घर में कॉल कर इसे जान से मार देने की धमकी देते हुए 1 लाख रुपए की मांग किए, तत्पश्चात इसे बंधक बनाकर हैदराबाद ले गए और उसे शहर के बाहर एक जंगल में रोड किनारे छोड़ दिया गया तथा आरोपीगण वहीं से फरार गए। 2 अगस्त को पीड़ित से संपर्क कर उसे कार्यवाही का आश्वाशन देने से उसके द्वारा थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 327/25  धारा 140.2, 309.6, 133 BNS तथा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षन में तत्काल कार्यवाही हेतु लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम तैयार कर प्रकरण में शामिल आरोपियों की पता साजी की जा रही है, उक्त टीम के द्वारा प्रार्थी की निशानदेही पर घटना स्थान अजूनी फॉर्म हाउस का निरीक्षण कर मौक़े से आरोपीगण तथा प्रार्थी से संबंधित आवश्यक साक्ष्य को एकत्रित कर कब्जा पुलिस लेकर घटना स्थल को शील किया गया, पता साजी दौरान घटना में शामिल दो अन्य आरोपी नीलम नाग पिता प्रेश नाग उम्र 22 वर्ष, संजू उर्फ़ पिंटू बघेल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा आयुष राजपूत एवं मिथलेश साहू के साथ मिलकर घटना कारित करना कबूल करने से उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया, तथा प्रकरण में हैदराबाद से ही फरार मुख्य आरोपीगण नितिन साहू तथा आयुष राजपूत की लगातार पतासाजी की जा रही है, पता तलाश हेतु अलग अलग दिशाओं में टीम भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *