सुकमा, 05 सुकमा जिले के बालक आश्रम झापरा का आश्रम भवन का छत का प्लस्टर गिरने की वजह से दो छात्र घायल हुए हैं.घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस के जानकारी के अनुसार छात्रों ने बताया कि छत का प्लास्टर कई दिनों से गिर रहा था. जबकि बच्चों के द्वारा अधीक्षक को इसकी सूचना पहले ही दी थी लेकिन अधीक्षक के लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई. लेकिन खास बात यह रही की बड़े हादसा होने से टल गया.
magazine