सुकमा जिले में पहली ही बारिस में बही सड़क

सुकमा, 22 जुलाई . सुकमा जिले में एक बार फिर निर्माण कार्य में लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है 6 करोड़ 26 लाख से बन सड़क पहले ही बारिश में बही  एक सड़क जो 3 साल से निर्माणाधीन थी और 2-3 महीने पहले ही जिसका काम पूरा हुआ वह बारिश में बह गई. या यूं कहें कि ग्रामीणों की उम्मीदें भी बहा ले गई. सड़क टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

इस तरह किया गया नजरअंदाज: हाल ही में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मिट्टी, मुरुम और डब्ल्यूबीएम का कार्य पूरा किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का जो हिस्सा पानी में बहा है वहां पुलिया बननी थी. इसे ठेकेदार और विभाग ने नजरअंदाज कर दिया. इसी के चलते वो हिस्सा बारिश के पानी में तेज बहाव के चलते बह गया
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग पक्की सड़क बनने से काफी खुश थे. सालों बाद गांव में पक्की सड़क आई थी. ये तो थोड़ी सी बारिश में ही टूट गई. इसका मतलब है कि काम में गुणवत्ता का पूरा अभाव था.-  कराम राजा टेटरई के ग्रामीण

फिर से जान जोखिम में: यह सड़क बोड्डीगुड़ा से टेटरई को जोड़ने वाली सड़क थी. इससे टेटरई और पुजारीपारा जैसे गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. फिलहाल ग्रामीण अपनी मेहनत से बहाव वाली जगह के पास से अस्थायी रास्ता बना रहे हैं, लेकिन वह भी जोखिम भरा है. ग्रामीणों ने चिंता जताई कि अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो गांव से अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल होगा सड़क के साथ बह गई उम्मीद आपको बता दे कि आजदी के 78 वर्ष बाद सड़क का निर्माण हुआ तो ग्रामीणों को उमीद हमे अच्छी सड़क मिल गई है लेकिन यह पहले ही बारिस में बह गई नक्सली दहसत के कारण आज तक सड़क बन नही पा रही थी बनी और पहले ही बारिस में बह गई
अब न तो एंबुलेंस वहां तक पहुंच पा रही है, न ही ग्रामीण सुरक्षित ढंग से आ-जा पा रहे हैं. बरसात के दिनों में जब बीमारियों का खतरा अधिक रहता है, ऐसे समय में संपर्क मार्ग का टूटना ग्रामीणों के लिए बड़ा संकट बन गया है. ऐसी कई लापरवाही का नतीजा सिर्फ गांव वालों और जनता को ही भुगतना पड़ता है.

आजतक की टीम ने जानकारी कलेक्टर को दी तब विभाग ने किया निरीक्षण: मामले की गंभीरता को देखते हुए सुकमा कलेक्टर ने PWD को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है PWD के EE आलोक ध्रुव ने बताया कि, स्थल का निरीक्षण किया जाए गा और जल्द ही पाइप डालकर अस्थायी रास्ता बहाल किया जाएगा. इसके साथ ही जल्द पुलिया निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *