जगदलपुर 21 जुलाई . बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बीती रात एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम देते हुए दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात की है, जब छुटवाई गांव निवासी कवासी जोगा (उम्र लगभग 55 वर्ष) और बड़ा तर्रेम गांव के मंगलू कुरसम (उम्र लगभग 50 वर्ष) को 4 – 5 अज्ञात माओवादियों ने धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी देर रात दोनों ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर ले गए और गांव से कुछ दूर ले जाकर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. दोनों मृतक स्थानीय स्तर पर सामान्य जीवन जी रहे थे और किसी भी आपराधिक या राजनीतिक गतिविधि से उनका कोई संबंध नहीं था.
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. सूचना मिलते ही तर्रेम थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है .