कांकेर 20 जुलाई । बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार के गाड़ियों को रफ्तार से चलना जोखिम भरा हो सकता है,क्योकि बरसात के समय सड़क में पानी और कीचड़ के कारण गाड़ी के चक्के स्लीप हो सकते है। आज दोपहर एक से डेढ़ बजे के मध्य सेन चौक में ऐसे ही एक स्कूटी के स्लीप होने से स्कूटी के पीछे बैठी एक बच्ची गिरकर टैंकर के पिछले चक्के के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर जुनवानी की ओर से शिवानी कावड़े और उसकी बहन मुस्कान कावड़े स्कूटी क्रमांक सीजी 19/बीएल/2885 में सवार होकर कांकेर की ओर आ रहे थे कि सेन चौक के पास स्कूटी के स्लीप होने से दोनों बच्चियां गिर गई और स्कूटी में पीछे बैठी मुस्कान कावड़े बगल से गुजर रहे टैंकर क्रमांक सीजी 04/क्यूएल/4231 के पिछले चक्के के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वही शिवानी कावड़े को चोट आई है,घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर थाने से पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर टैंकर चालक युगेश यादव पिता रामनाथ यादव शांतिनगर भिलाई को हिरासत में लेकर टैंकर को थाने में खड़ा करवा दिया है। मृतक मुस्कान कावड़े के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के भिजवा दिया है,शिवानी कावड़े का उपचार शासकीय कोमलदेव जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर,मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
——————-