कोण्डागांव, 16 जुलाई . छत्तीसगढ़ के नन्हे जिले कोण्डागांव की एक होनहार बालिका रंजीता कोरेटी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर भारत का परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया है। रंजीता ने ताईपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश को गौरवांवित किया है।
रंजीता छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह बालिका कोण्डागांव की निवासी है। उसकी सफलता की यह कहानी संघर्ष, समर्पण और साहस की मिसाल बन चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा संस्था के सतत प्रयासों से रंजीता ने शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को मजबूत किया। उसकी खेल में गहरी रुचि और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए आईटीबीपी के सहयोग से उसे जूडो का विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया।
रंजीता की खेल यात्रा की शुरुआत वर्ष 2021 में चंडीगढ़ में आयोजित ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट से हुई, जहां उसने 40 किग्रा वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद वह लगातार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ती रही। जनवरी 2023 में उसका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), भोपाल में हुआ, जहां वह शिक्षा के साथ-साथ जूडो का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।