नक्सलियों ने की दो शिक्षादूतों की बेरहमी से हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा

बीजापुर १५ जुलाई . अतिसंवेदनशील फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर हदें पार करते हुए दो शिक्षादूतों की नृशंस हत्या कर दी है। मृत शिक्षादूतों की पहचान पीलूर गांव निवासी विनोद मड़े और टेकमेट्टा निवासी सुरेश मेट्टा के रूप में हुई है।
विनोद मड़े कोंडापड़गु के शासकीय स्कूल में शिक्षादूत के रूप में पदस्थ थे, वहीं सुरेश मेट्टा अपने ही गांव टेकमेट्टा के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे। दोनों शिक्षक स्थानीय समुदाय के बीच सम्मानित और लोकप्रिय थे।

घटना के बाद पूरा इलाका दहशत के साये में है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात बीते रात को अंजाम दी गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि इस तरह की दोबारा घटना को रोका जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *