जगदलपुर , 03 जुलाई . बरसात का मौसम आते ही बस्तर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां को दो प्रसिद्ध जलप्रपात, जिसकी खूबसूरती देखने के लिए ना सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। बरसात के दिनों में तीरथगढ़ जलप्रपात और चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है। देखा जाए तो अभी बस्तर में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते इन दोनों जलप्रपात की खूबसूरती अपने चरम पर है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं।
चित्रकोट जलप्रपात घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वैसे तो बिजाकासा, मेन्द्रीघूमर, तामड़ाघूमर, चित्रधारा, मंडवा के अलावा पारापुर व अन्य कई ऐसे छोटे बड़े जलप्रपात है, लेकिन इन सबके अलावा चित्रकोट व तीरथगढ़ पर्यटकों की पहली पसंद है।
30 सितंबर तक कांगेर घाटी उद्यान की गुफाएं बंद रहेगी। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत उद्यान प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। कोटमसर गुफा, कैलाश गुफा के साथ ही सभी गुफा बंद रहेगी। गुफा में सैलानियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बस्तर की खूबसूरती निहारने बारिश में भी पहुंच रहे पर्यटक
