बीजापुर° 03 अक्टूबर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 29 वी सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रही राज्य की टीम में नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की दो बेटियों का चयन हुआ है। यह आयोजन राजस्थान में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।प्रतियोगिता में राज्य की 25 सदस्यीय फुटबॉल टीम 3 अक्टूबर को राजस्थान के लिये रवाना होगी । टीम में डीएफए बीजापुर की दो खिलाड़ियों ईशा कुड़ियम एवं जानवी साहू का भी चयन हुआ ह। हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी बीजापुर फुटबॉल अकादमी की कोच ज्योति यादव को दी गई है।
ज्योति यादव ने नवंबर 2021 में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में एनआईएस कोच के रूप सेवा प्रारंभ की उनकी कोचिंग का फायदा जल्द ही अकादमी के बच्चो को मिलने लगा अभी तक सभी वर्गों को मिलाकर लगभग 30 बच्चों ने ओपन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग ले लिया है।