बीजापुर, 14 अप्रैल। बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीडीएस थाना बीजापुर एवं CAF की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाईनिंग डयूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी.डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 05 नग IED को Detect किया गया. माओवादियों के द्वारा कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 03 नग बीयर बॉटल एवं 3-5 किग्रा के 02 नग टीफिन बम को 03- 05 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाये गये थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था, बीडीएस बीजापुर की टीम के द्वारा मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
गोरना-मनकेली मार्ग से 05 नग IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया
