उपमुख्यमंत्री के साथ बस्तर सांसद भी सुकमा के लिए हेलीकॉप्टर में हुए रवाना
जगदलपुर, 13 अप्रैल . स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के रविवार को एक दिवसीय संक्षिप्त बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप, महापौर श्री संजय पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी.,कलेक्टर श्री हरिस एस.,एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।