जगदलपुर, 12 अप्रैल | बस्तर जिला महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष लता निषाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना व तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पिछले साल देश में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंने का वादा किया था.
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भी महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर देने की बात कहीं थी जिसके चलते प्रदेश में भाजपा की साय सरकार झूठे वादों की बदौलत सत्ता तक पहुंचने में कामयाब साबित हुई.
विष्णुदेव साय की सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार में 500 में सिलेंडर मिलना तो दूर उल्टे सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है और शराब सस्ता. करीम