बीजापुर, 18 मार्च. पीड़िया कैम्प से केंद्रीय सुरक्षा बल 199 बटालियन को मुतवेंडी की ओर डिमाईनिंग ड्यूटी पर भेजा गया था, इसी दौरान पीड़िया- मुतवेंडी मार्ग में कैम्प से लगभग 800 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा लगाये गये 03 किग्रा के प्रेशर आईइडी को डिटेक्ट किया गया।जिसे बीडीएस की टीम के द्वारा बरामद कर सुरक्षित मौके पर नष्ट किया गया।
पुलिस के अनुसार माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बल की टीम को निशाना बनाने के लिए प्रेशर आईइडी प्लांट किया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया .
तीन किलो के प्रेशर आईइडी बरामद, किया निष्क्रिय
