जगदलपुर, 13 मार्च . इंद्रावती नदी का पानी जोरा नाला में जाने की वजह से बस्तर के हिस्से में पानी नहीं आ रहा था और नदी सूख रही थी। इसे लेकर प्रभावित किसानों ने पिछले दिनों एनएच जाम किया था। साथ ही मंगलवार को नदी में सांकेतिक रूप से श्रमदान करते हुए बुधवार तक जोरा नाला की समस्या का हल नहीं होने पर धरना देने का अल्टीमेटम दिया था।
इसके बाद बुधवार को जब इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसान जोरा नाला पहुंचे तो उन्होंने धरना देने की जगह नदी से रेत और चट्टान हटाने का काम शुरू कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि नदी का पानी बस्तर की तरफ तेजी से आने लगा। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर ओडिशा सरकार ने भी जोरा नाला के कंट्रोल स्ट्रक्चर पर रेत की बोरियां डालनी शुरू कर दी। एक फीट तक ऊंचाई बढ़ाने से अब बस्तर की तरफ तेजी से पानी आ रहा है। इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप ने बताया कि बुधवार को उन्होंने मौके से ओडिशा के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को काम शुरू करने की जानकारी दी। इस पर अधिकारियों ने काम शुरू करने की इजाजत दी।
जोरा नाला पर कम शुरू
