जगदलपुर 09 मार्च कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बेटी जन्मोत्सव दिवस थीम के रूप में सभी परियोजना मुख्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर बालिका के साथ आए पूरे परिवार की सेल्फी जोन में तस्वीर लेकर उन्हें सम्मानित करते हुए तत्काल उन्हें लिए गए फोटो की रंगीन तस्वीर उपलब्ध कराई गई। उक्त कार्यक्रम बेटी जन्म को प्रोत्साहित करने और बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने की भावना एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के साथ मनाया गया कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री महेश कश्यप एवं विधायक श्री किरण देव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में कानूनी अधिकारों की जानकारी, महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण एवं बीमारियों तथा उसके उपचार एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । महतारी वंदन का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनके अनुभव को साझा किया गया। स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने और विकास के लिए तत्पर रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर जानकारी दी गई और उनके द्वारा मेरी बेटी मेरा अभिमान बेटी जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए संदेश दिया दिया गया। उन्होंने सभी महिलाओं को जनधन खाता खोलने एवं शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इसे भी पढ़िए सेड़वा में मनाया गया महिला दिवस
सभी परियोजना के कार्यक्रम स्थानों पर पोषण स्वास्थ्य शिक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बास्तानार में 30, तोकापाल में 28, बस्तर में 521, लोहंडीगुड़ा में 517, जगदलपुर ग्रामीण में 531, जगदलपुर शहरी में 525, दरभा में 524 बकावंड एक में 672 और बकावंड दो में 506 बालिकाओं को उनके परिवार के साथ फोटो लेकर उन्हें सम्मानित किया गया और स्थल पर ही ली गई फोटो की रंगीन प्रति उपलब्ध कराई गई।