नक्सली खौफ से दहशत गांव में बजी मोबाईल की घंटी

सुकमा नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में बजी मोबाइल की घण्टी
अब पूवर्ती सहित आसपास के 5 गांवों में के ग्रामीणों में खुशी
गांव में पुलिस कैम्प खुलने के बाद अब ग्रामीणों को मिल रही मूल भूत सुविधाएं

सुकमा/ 

छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती में मोबाइल की घण्टी बजने लगी है यह गांव मोस्टवांटेड नक्सली कमाण्डर पीएलजीए बटालियन कमाण्डर माड़वी हिड़मा का है सुरक्षा बलों के प्रयास से मोबाईल टॉवर स्थापित किया गया है यहाँ जियो 4-जी मोबाईल नेटवर्क प्रारम्भ हुआ। आसपास के पूरे गांवों को मिल मोबाईल नेटवर्क की सुविधा मिल रही है।

छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा नियद नेल्ला नार योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में शत प्रतिषत 4-जी नेटवर्क कनेक्टीविटी देने की है । मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इस टावर के लगने से पूवर्ती ही नहीं आसपास के टेकलगुड़ेम, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व इससे लगे अन्य आस-पास क्षेत्रों में मोबाईल से बात हो सकेगी। अब-तक सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 29 स्थानों में जियों 4-जी नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है।

इसे भी पढ़िए  जवानों ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त

सुरक्षाबलों के प्रयास से अब-तक विगत 01 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 29 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित किया जा चुका है जिनसे जियो 4-जी नेटवर्क की सुविधा ग्रामीणों को मिल रही है।
सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि पूवर्ती में मोबाइल टावर लगने से टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व अन्य क्षेत्रों में मोबाईल नेटवर्क चालू हो चुकी है। ग्रामीण खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *